"शौचालय बनवाने के लिए दलित महिला ने बेच दिया मंगलसूत्र"
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'घर घर शौचालय'
अभियान पूरे देश में रंग ला रहा है। फिर चाहे बात ग्रामीण इलाकों की हो या
फिर शहरों की। इसी अभियान से प्रेरित होकर कानपुर जिले के बिधनू गांव की
एक महिला ने घर में शौचालय बनवाने के लिए अपने जेवरों समेत सुहाग की निशानी
तक को बेच दिया। वहीं हफ्ते भर में बनकर तैयार हुए शौचालय को देख गाव के
लोग जागरूक हो रहे हैं। जिन्हें महिला के इस कदम की जानकारी हो रही है। वह
उसको सलाम कर रहे हैं।
पुरषोत्तम रुपाला
भारतीय जनता पार्टी
भारतीय जनता पार्टी
Vote for bjp - Join bjp
मैं जो भी हूँ , या होने की आशा करता हूँ , उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है .
परषोत्तम रूपला जी के फेसबुक पेज को लाइक करे!!
https://www.facebook.com/ParshottamRupalaBJP
No comments:
Post a Comment