अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
जी द्वारा संबोधित करते वक्त तालियाँ बजाने का रिकार्ड ही टूट गया। मोदी
के भाषण के शुरुआत में ही यूएस कांग्रेस के सांसदों ने खड़े होकर मोदी का
जोरदार स्वागत किया और करीब 50 सेकंड तक तालियाँ बजाते रहे। मोदी के 46
मिनट के भाषण के दौरान करीब 70 बात तालियाँ बजीं, 9 बार सांसदों ने
स्टैंडिंग ओवैशन दिया और करीब 12 मिनट तक तालियाँ बजती रहीं। इस तरह से
मोदी के भाषण के दौरान तालियाँ बजाने और स्टैंडिंग ओवैशन का रिकार्ड टूट
गया।
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के दौरान कई बार ऐसा दौर भी आया जब
अमेरिकी सांसदों ने खड़े होकर पूरे एक मिनट तक तालियाँ बजायी, मोदी ने अपने
भाषण के दौरान कई बार सांसदों को ठहाके लगाने के भी मौके दिए। अगर सही से
एनालिसिस करें तो मोदी के 46 मिनट के भाषण में करीब 12 मिनट तक केवल
तालियाँ ही बजती रहीं जो कि एक रि-कार्ड है।
पुरुषोत्तम रूपला
भारतीय जनता पार्टी, गुजरात
भारतीय जनता पार्टी, गुजरात
Vote for bjp - Join bjp
Quote By Mahatma Gandhi Ji:-
स्वतंत्रता एक जन्म की भांति है। जब तक हम पूर्णतः स्वतंत्र नहीं हो जाते तब तक हम परतंत्र ही रहेंगे ।
परषोत्तम रूपला जी के फेसबुक पेज को लाइक करे!!
https://www.facebook.com/ParshottamRupalaBJP
No comments:
Post a Comment