Saturday, 9 July 2016

कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल ने ‪मोदी सरकार‬ की तारीफ करते हुए कहा कि इस सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं जो अच्छे हैं !!

पंजाब के पूर्व गवर्नर ‪‎शिवराज पाटिल‬ ने कहा कि बटला हाउस एनकाउंटर को लेकर उन्हें कभी कोई शक नहीं था क्योंकि ये एक सही एनकाउंटर था. इस एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाना बिल्कुल गलत है. जबकि दिग्विजय सिंह समेत कई नेता इस एनकाउंटर को फर्जी बता चुके हैं और जांच की मांग की थी.
कांग्रेस नेता पाटिल ने मोदी सरकार‬ की तारीफ करते हुए कहा कि इस सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं जो अच्छे हैं, उन्होंने मोदी सरकार को और वक्त देने की वकालत की. इसके साथ ही पाटिल ने कांग्रेस में बड़े बदलाव की बात कही है. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस अपने अंदर बड़े स्तर पर बदलाव करे.

Purushottam Rupala
BJP Gujarat
Vote for BJP - Join BJP
 
 
Purushottam Rupala - bjp leaders
                                              Quote By Mahatma Gandhi Ji:-
                      व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं अपितु उसके चरित्र से आंकी जाती है।
परषोत्तम रूपला जी के फेसबुक पेज को लाइक करे!!
https://www.facebook.com/ParshottamRupalaBJP

No comments:

Post a Comment